Tuesday, 8 July 2014

लाड़नपुर में कृषक प्रषिक्षण सम्पन्न

लाड़नपुर में कृषक प्रषिक्षण सम्पन्न


खण्डवा (08 जुलाई, 2014) - विगत दिवस ग्राम लाड़नपुर में कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 38 कृषकों ने भाग लिया गया।  इस प्रषिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के डा. वाय.के.ष्षुक्ला केचुअॅा खाद एवं नाडेप खाद बनाने की तकनीक एवं उसके महत्व पर प्रकाष डाला। मानसून में हो रही देरी में अपनासये जाने वाली आकस्मिक कार्ययोजना के बारे में बताया। कृृषकों को कम अवधि की सोयाबीन किस्म जे एस 9560, जे एस. 9305 , मूॅंग, उड़द आदि को बोने का सुझाव दिया। फसलों के लिए आवष्यक पोषक तत्वों के कार्य एवं उनकी कमी के लक्षणों को बताया गया। कृृषकों ने जिज्ञासाओं का समाधान होने पर आभार व्यक्त किया।
क्रमांक/40/2014/1067/वर्मा

No comments:

Post a Comment