AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 3 October 2021

जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की सहायतार्थ हेतु टीम गठित

 लोकसभा उप निर्वाचन -2021

जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की सहायतार्थ हेतु टीम गठित

खण्डवा 03 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन में जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की सहायतार्थ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने टीम का गठन किया। जारी आदेश अनुसार इस टीम में सहायक ग्रेड-3 श्री शिवप्रकाश आर्य एवं श्री शेखर वर्मा तथा श्री दीपक खले सहायक अध्यापक को शामिल किया गया है। इनके साथ एक कम्प्यूटर ऑपरेटर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यह टीम व्यय अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे जो उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

No comments:

Post a Comment