AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 2 October 2021

निष्पक्ष मतदान हेतु एसएन कॉलेज में युवाओं को जागरूक किया

 निष्पक्ष मतदान हेतु एसएन कॉलेज में युवाओं को जागरूक किया

खण्डवा 2 अक्टूबर, 2021 - श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा में नव प्रवेशित एवं युवा विद्यार्थियों को निष्पक्ष मतदान हेतु जागरूक किया गया। संस्था के स्वीप अधिकारी प्रोफेसर विकास वर्मा ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता मंच एवं मतदाता साक्षरता क्लब सक्रियता से कार्य कर रहा है। हम प्रवेशित विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. टी.आर. ब्राह्मणे ने बताया कि हम विद्यार्थियों को निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करने एवं करवाने के लिए नियमित रूप से विद्यार्थियों को जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो चंद्रपाल सिंह रावत एवं आजादी का अमृत महोत्सव के संयोजक एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित कुमार अब्राहम, प्रो. विजय यादव, प्रो. दिलावर सोनरिश उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment