AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 2 October 2021

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु वीडियो निगरानी टीम गठित

 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु वीडियो निगरानी टीम गठित

खण्डवा 2 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन-2021 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विधानसभा क्षेत्रों के लिए वीडियो निगरानी टीम का गठन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि वीडियो निगरानी दल आर्दष आचरण संहिता के प्रावधानों के अधीन निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनषील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों एवं प्रचार-प्रसार के आयोजनों पर हुए खर्च की जानकारी संकलित करने के लिए की वीडियोग्राफी करेंगे। वीडियो निगरानी दल संबंधित सहायक व्यय प्रेक्षक की निगरानी में कार्य करेंगे एवं निर्धारित प्रपत्र में जानकारी एवं डीवीडी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। यह दल व्यय अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे जो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त प्रेक्षक के मार्गदर्षन में उनके द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे।

जारी आदेष में मांधाता , खण्डवा एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 वीडियो निगरानी टीम बनाई गई है। मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम-1 में उपयंत्री श्री आर.के. श्रीवास्तव, टीम-2 में उपयंत्री श्री के.बी. बोटरे एवं टीम-3 में उपयंत्री श्री बी.के. भद्रसेन को शामिल किया गया है। इसी तरह खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम-1 में उपयंत्री श्री बलवंत माहोर, टीम-2 में सहायक बीज प्रमाणिकरण अधिकारी श्री मांगीलाल सोलंकी एवं टीम-3 में सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री नंदकिशोर नरोलिया को शामिल किया गया। इसके अलावा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम-1 वनक्षेत्रपाल श्री किशोर दशोरे, टीम-2 में सहायक बीज प्रमाणिकरण अधिकारी श्री गणेशराव खातरकर एवं टीम-3 में उपयंत्री श्री शिवचरण पटेल को शामिल किया गया है। इस दल में अधिकारियों के साथ एक-एक वीडियोग्राफर को भी शामिल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment