अमृत महोत्सव के तहत ग्राम बिजोराभील में फिट इंडिया फ्रीडम रन सम्पन्न
खण्डवा 06 सितम्बर, 2021 - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि अमृत महोत्सव में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन ग्राम बिजोराभील हाई स्कूल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक वैभव सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया व सामूहिक रूप से फिटनेस की शपथ, इसके बाद राष्ट्रगान करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को समझाया कि हमें हमारे दैनिक जीवन में योगा व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियां करनी चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षक रामसिंह जमरे तथा ब्लॉक के स्वयंसेवक संस्कृति मंडलोई व वैभव सोनी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment