सोमवार को 14,500 से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका
खण्डवा 06 सितम्बर, 2021 - कोविड वैक्सिनेशन अभियान के तहत् 6 सितम्बर को जिले में 14,500 से अधिक नागरिकों का वैक्सिनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों तथा अन्य विभागों के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में स्वंयसेवी संस्थाओं, विभिन्न समाज प्रमुखों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि कोविड से बचाव के अनुकुल व्यवहार करना होगा। कोविड से बचाव के लिये 28 दिनों के अंतराल से कोवैक्सिन का दूसरा टीका और 84 दिनों के अंतराल से कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया जाता है। जिन नागरिकों के दूसरे टीके की समयावधि पूर्ण हो गई है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅंकर अनिवार्य रूप से दूसरा टीका भी लगवाएॅं, यह दोनों ही टीके कोरोना से बचाव की ढाल है।
No comments:
Post a Comment