मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को किया संबोधित
खण्डवा 5 जुलाई, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण और कोविड की तीसरी लहर के नियंत्रण के संबंध में सोमवार को जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 संकट में हमारी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां मॉडल बनकर उभरी हैं, उनकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। मुझे इस बात का गर्व है और मैं इसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए आप सभी सक्रिय हुए और हमें सफलता मिली। दूसरी लहर ने हमें बहुत तकलीफ दी। उन्होंने कहा कि एक साल में दो बार कोविड-19 वायरस ने हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचाया है। छोटे व्यवसायियों ने गंभीर संकट का सामना किया। हम अर्थव्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों के लिए अलग से वॉर्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से निवेदन किया है कि आप अस्पतालों में जाकर व्यवस्थाएँ देखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम तीसरी लहर की संभावनाओं के कारण स्कूल खोलने का फैसला नहीं ले रहे हैं। ट्यूशन फीस इस साल बढ़ाई नहीं जाएगी, यह मेरे निर्देश हैं। तीसरी लहर की संभावना खत्म हुई तो हम स्कूल खोलने पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे चिंता इस बात की है कि लोग आजकल बिना मास्क के ही बाहर घूम रहे हैं। जनता यह भूल जाती है कि हमने कितने कष्ट सहे हैं पिछले दिनों। हमें कोविड-19 को एकबार फिर फैलने नहीं देना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम टेसिं्टग जारी रख रहे हैं, इसके साथ जरूरी है कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग। पता लगने पर आइसोलेशन करना है जिससे संक्रमण न फैले। हमारा किल कोरोना अभियान चलता रहेगा। समितियों की जि़म्मेदारी है कि किसी को बुखार आये तो वे सूचित करें ताकि हम दवा दे सकें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि मास्क लगाने के लिए लोगों प्रेरित करें और कोरोना के अनुकूल व्यवहार करें। खण्डवा के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment