AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 5 July 2021

नेशनल लोक अदालत आगामी 10 जुलाई को आयोजित होगी

 नेशनल लोक अदालत आगामी 10 जुलाई को आयोजित होगी

खण्डवा 5 जुलाई, 2021 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार व तत्वाधान में व प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की निर्देशन व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की सहभागिता में आगामी नेशनल लोक का आयोजन 10 जुलाई को किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में 10 जुलाई को जिला न्यायालय खण्डवा, तहसील न्यायालय हरसूद, पुनासा, मांधाता (औंकारेश्वर) जिला खण्डवा में उक्त नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। इसमें दीवानी, फौजदारी, परक्राम्य लिखत अधिनियम, पारिवारिक विवाद, क्लैम प्रकरण, भू-अर्जन के प्रकरण, श्रम विवाद, विद्युत विभाग आदि के न्यायालय में लंबित प्रकरण सहित जल कर, विद्युत कर, नगर निगम, विद्युत विभाग, बैंक, इंश्योरेंस आदि के प्रलिटिगेशन प्रकरण का निराकरण विभिन्न खण्डपीठों द्वारा नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किया जावेगा। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के ए.डी.आर.आर सेन्टर में बीमा कंपनी, विद्युत विभाग, बैंक, नगर निगम, एन.एच.डी.सी. आदि के नेशनल लोक अदालत में निराकरण योग्य प्रकरण के संबंध में उक्त विभाग के अधिकारीगण व अधिवक्तागण/पक्षकारण आदि के साथ अधिक से अधिक प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण हेतु प्रीसिटिंग का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण संभव हो सके। आगामी नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई के संबंध में सोमवार को नेशनल इंश्योरेंस कंपनी व न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारीगण/अधिवक्तागण के साथ प्रीसिटिंग का आयोजन ए.डी.आर. सेंटर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा में किया गया।

No comments:

Post a Comment