Friday, 2 July 2021

कोविड नियमों के अनुकुल व्यवहार करें नागरिक

 कोविड नियमों के अनुकुल व्यवहार करें नागरिक

खण्डवा 2 जुलाई, 2021 - जिले में कोरोना महामारी को लेकर अनलॉक की प्रक्रिया जरूर शुरू हो गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। हमें कोविड नियमों के अनुकुल व्यवहार करते हुए सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस समय सामाजिक शारिरीक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने की आदत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए रखने की जरूरत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने जिलेवासियों से यह अपील करते हुए कहा है कि कोरोना ने जनस्वास्थ्य को बड़ी क्षति पहुॅंचायी है। कई परिवार अपनों को खो चुके हैं। दूसरी लहर में महामारी की विकरालता ने सभी को झंकझोर दिया है। ऐसे में इस समय अब किसी भी स्तर की लापरवाही हमारे लिये घातक साबित हो सकती है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे अपने आपको और अपने परिवार को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखें। इसलिये जरूरी हो जाता है कि हम कोविड नियमों के अनुकुल व्यवहार करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया को हम कोरोना महामारी के प्रति निष्चिंतता में न लें। बाजार में भीड़भाड़ से बचें, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएॅं वहीं सामाजिक और शारीरिक दूरी बनाए रखें, साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें यह भी ध्यान रखें कि बगैर धोये हाथों को नाक, मुॅंह और आखांे को छूने से बचे। इस समय बाजार में भी बिना सावधानी के निकलना खतरे से खाली नही है, अनलॉक की स्थिति मे बाजार में दुकानों पर भीड़ ना लगे इसका दुकानदार और ग्राहक दोनों को ध्यान रखना होगा। दुकानदार दुकानों के सामने गोले बनाकर कोविड नियमांे का पालन करते हुये ही दुकाने खोले। डॉ. चौहान ने सभी नागरिकों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा है कि सर्दी, खॉंसी, बुखार अथवा सॉंस लेने में तकलीफ होन पर तुरंत नजदीकी फीवर क्लिनीक में जॉंच करायें, स्वयं उपचार न करें।

  टीका जरूर लगाये 

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने कहा है कि इस समय कोविड-19 से बचाव की सबसे कारगर व्यवस्था टीकाकरण है। प्रत्येक नागरिक को चाहिये कि वह कोरोना का टीका जरूर लगवाये, किसी भी तरह के भ्रम व अपवाह से बचे कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। हम अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅचकर नियमानुसार टीका लगवाये शासकीय टीकाकरण केन्द्रो पर यह टीका सभी नागरिको को पूर्णतः निःषुल्क लगाया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment