सफलता की कहानी
खण्डवा 2 जुलाई, 2021 - खण्डवा निवासी महेश कुमार पूर्व में स्पीकर और स्पीकर बॉक्स का निर्माण छोटे स्तर पर करता था। प्रचार प्रसार एवं आधुनिक मशीनों की कमी के कारण ग्राहकों के लिए आकर्षक स्पीकर बॉक्स उपलब्ध कराने में कठिनाई होती थी तथा समय अधिक लगने के कारण ग्राहकी में कमी रहती थी। इच्छा थी कि आधुनिक मशीनों के साथ कुशल कारिगरों की सहायता से अधिक मात्रा में उत्पादन किया जाए किन्तु आर्थिक व्यवस्था न होने के कारण कम आमदनी में ही घर से काम करता रहा। इसी उधेड़बुन में मन में यह भी विचार आया कि क्यों न बाजार से ऋण लेकर अपने कार्य को विस्तार दिया जाए किन्तु इसमें आर्थिक जोखिम की संभावना अधिक थी। अनेक लोगों से संपर्क करने पर पता चला कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त किया जा सकता है। यह ऋण कम ब्याज दरों पर सब्सिडी के साथ आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
मन में अनेक आशंकाऐं एवं संकोच के साथ इस संबंध में और विस्तृत जानकारी प्राप्त होने पर महेश ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा से संपर्क किया। आशंकाऐं यह थी कि ऋण मिलेगा भी या नहीं और संकोच यह था कि मैं इस योजना का लाभ लेने के लिए उपयुक्त हूँ या नहीं। जब जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संपर्क किया तो ज्ञात हुआ की सारी आशंकाएं एवं संकोच अकारण था। महेश को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय से मित्रवत पूरी जानकारी प्राप्त हुई। यहाँ से जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर योजना के अन्तर्गत महेश ने ऑन लाईन आवेदन किया। मेरा आवेदन पत्र निर्धारित समय सीमा में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खण्डवा ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक गौशाला रोड, खण्डवा भेजा गया। बैंक ने बिना कोलेटरल के मेरी मांग के अनुरूप ऋण प्रदान किया गया था सब्सिडी भी दी गई। महेश को मिली इस मदद से उसने यूनाईटेड जीन परिसर जूनी इन्दौर रोड खण्डवा में एम.के. स्पीकर एवं स्पीकर बॉक्स की दुकान संचालित की है। आज महेश का व्यवसाय घर से छोटे पैमाने से बड़े स्तर पर हो गया है। खुद का गोडाऊन है तथा लगभग दस कुशल और अकुशल कारिगरों को रोजगार भी प्रदान किया है। सभी प्रकार की लागत एवं बैंक ऋण की राशि का भुगतान करने के बाद पर्याप्त आमदनी हो रही है। बड़े पैमाने पर काम करने के कारण महेश द्वारा तैयार किए गए स्पीकर एवं स्पीकर बॉक्स की मांग खण्डवा के अतिरिक्त बाहर भी है जिसकी पूर्ति ग्राहकों की पसंद और मात्रा के अनुसार समय पर पूरी कर रहा है।
No comments:
Post a Comment