AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 8 July 2021

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से श्री मराठे ने प्रारंभ की किराना दुकान

 सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से श्री मराठे ने प्रारंभ की किराना दुकान 

खण्डवा 8 जुलाई, 2021 - खण्डवा जिले की पुनासा तहसील के ग्राम मूंदी निवासी श्री विजय कुमार मराठे पहले अपनी स्वयं की भूमि पर एस.टी.डी. पी.सी.ओ. संचालित करता था। इस व्यवसाय से पूर्व में अच्छी आमदनी हो जाती थी किन्तु समय के साथ मोबाईल के बढ़ते प्रचलन और घर घर मोबाईल की पहुँच ने इस व्यवसाय को मंदा कर दिया। अब एस.टी.डी.पी.सी. की मांग कम होने के कारण पारिवार की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई हो रही थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सामाजिक और पारिवारिक आवश्यनकताओं की पूर्ति चिंता का विषय होती थी। श्री मराठे दिन रात इसी चिंता में उनका समय व्यतित हो रहा था। इसी बीच शहर की आबादी अधिक होने के बाद भी शहर में जनरल स्टोर्स की कमी की ओर ध्यान गया। श्री मराठे इस कार्य में अपना श्रम और भाग्य आजमाने की कोशिश में लग गया।

श्री विजय कुमार मराठे ने बताया कि इसी बीच जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक उसके शहर मूंदी आए हुए थे। उनसे संपर्क किया और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर श्री मराठे ने ऋण आवेदन करने से पूर्व नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मूंदी से संपर्क किया और अपनी योजना को उनसे सांझा किया। बैंक ने श्री मराठे को ऋण प्रदान करने के लिए सहमति दे दी। फिर श्री मराठे द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऑन लाईन आवेदन किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने उसका ऋण आवेदन पत्र कार्यालयीन प्रक्रियाओं के पश्चात नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मूंदी को प्रकरण भेजा। बैंक ने श्री मराठे को 2 लाख 50 हजार का ऋण स्वीकृत किया तथा सब्सिडी की राशि भी उसेे प्राप्त हुई। श्री मराठे ने बताया कि वर्तमान में इस व्यवसाय से उसे अच्छी आमदनी हो रही है। वह बैंक की किश्तें भी समय पर चुकाने के बाद उसके परिवार का अच्छी तरह से भरण पोषण कर रहा है।

No comments:

Post a Comment