जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर्स को दिया गया प्रशिक्षण
खण्डवा 2 जुलाई, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा शुक्रवार को ए.डी.आर. सेन्टर खण्डवा में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी क मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता में व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की उपस्थिति एवं सहभागिता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के पैनल लॉयर्स हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा कहा गया कि आगामी नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार व अधिक से अधिकरण प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण में पैनल लॉयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। साथ ही श्री अतलसिया व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मण्डलोई द्वारा उपस्थित पैनल लॉयर्स को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, व मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की योजनाऐं, आगामी नेशनल लोक अदालत, मध्यस्थता आदि के संबंध में आम जन को लाभ पहुॅचाने हेतुं उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गयी साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि पैनल लॉयर्स समाज में असहाय व पिछड़े व्यक्ति को किस प्रकार न्याय दिलानें में अपनी भूमिका निभा सकते है के संबंध में बताते हुए विभिन्न जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अधिवक्ता श्री प्रणय गुप्ता, श्री रविन्द्र कुमार झंवर, श्रीमति पुष्पा गौर, श्री प्रीतेश दुबे, श्री सुनील कुमार आर्य, श्री रविन्द्र पाथरीकर, श्री संपत पाचोरे, श्री शैलेन्द्र कलमे, श्री प्रशांत मालवीय, श्री अभिषेक चौधरी, श्री राजेन्द्र कुमार कुश्वाह, श्री दीपक कुमार तिवारी, श्री विष्णु अग्रवाल, श्री मनोज कुमार तंवर, श्री गजेन्द्र बरकले, श्री जसवंत परमार, कुमारी संगीता वर्मा, श्रीमति नागमणि सोनी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment