3 जुलाई को शहरी क्षेत्र खण्डवा में कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगाया जायेगा
खण्डवा 2 जुलाई, 2021 - कोविड वैक्सिनेशन महा अभियान के तहत् 3 जुलाई को शहरी क्षेत्र खण्डवा में वैक्सिनेषन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयं सेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को शनिवार को कोवेक्सिन का द्वितीय टीका लगाया जायेगा।
3 जुलाई को खण्डवा शहर में इन स्थानों पर होगा वैक्सिनेशन
जिला चिकित्सालय में 5 केन्द्रों के अतिरिक्त अग्रवाल धर्मशाला, घण्टाघर, सिंधी धर्मशाला सिंधि कॉलोनी, शुभ परिसर रामनगर, फुलमाली धर्मशाला गणेश तलाई, सरस्वती शिशु मंदिर वैकुण्ठ नगर के तीन केन्द्रों, कुरैशी जमातखाना इमलीपुरा, गुरूनानक पब्लिक स्कूल टपाल चाल, जैन धर्मशाला सराफाा बाजार, एन्जेल्स प्लेनेट स्कूल आनन्द नगर, सब्जी मण्डी, पंधाना रोड़, विपणन संघ कार्यालय इंदौर रोड़, शासकीय मेडिकल कॉलेज किषोर नगर में कोवैक्सिन का दूसरा डोज ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के आधार पर लगाया जायेगा। नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि शनिवार को खंडवा शहरी क्षेत्र में सिर्फ कोवैक्सिन का द्वितीय डोज ही लगाया जायेगा। अतः वे ही नागरिक कल टीकाकरण हेतु आए जिन्हें कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगवाना है। शेष नागरिकोें से निवेदन है कि वे शनिवार को टीकाकरण हेतु केन्द्र पर न आयें।
No comments:
Post a Comment