Saturday, 3 July 2021

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा को मिली सौगात

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा को मिली सौगात
मंत्री डॉ. शाह ने डिजिटल एक्सरे मशीन एवं नवजात शिशु स्थिरीकरण मशीन का किया शुभारंभ




खण्डवा 3 जुलाई, 2021 - खण्डवा जिले के खालवा ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा 14 लाख 95 हजार की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह मशीन बैतूल सांसद एवं विधायक के प्रयासों से प्राप्त हुई है। इसके साथ ही डॉ. शाह द्वारा नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई मशीन कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इन मशीनों के लग जाने से एक और किसी भी बीमारी के उपचार हेतु निकाले गए एक्सरे की तत्काल स्पष्ट रिपोर्ट प्राप्त कर उपचार प्रारंभ किया जा सकेगा। नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई की स्थापना से कम वजन के शिशु व संक्रमण और पीलिया, साथ ही प्रिमेच्वर्ट शिशु को जीवनदान मिलेगा। ये मशीनें लगभग 5 लाख रूपये की लागत से स्थापित की गई है।

इस अवसर पर ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन एवं एटीसी ग्रांड्स के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा को ऑक्सीजन कंसंटेªेटर प्रदाय किए गए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलेन्द्र कटारिया द्वारा त्वरित रक्त परीक्षण हेतु सेल काउंटर मशीन की मांग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह से की गई, जिसके लिए डॉ. शाह द्वारा एक से डेढ़ माह में मशीन उपलब्ध कराये जाने के लिए आश्वस्त किया। इस मशीन के आ जाने से किसी भी प्रकार की बीमारी का पता लगाने के लिए ब्लड परीक्षण किया जा सकेगा। मशीन के उपलब्ध हो जाने पर ब्लॉक के आदिवासी भाई बहनों को जिला चिकित्सालय खण्डवा का रूख नही करना पड़ेगा। वन मंत्री डॉ. शाह ने सभी डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ नर्स और समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना काल में बेहतर कार्य एवं टीकाकरण के लिए बधाई दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, एसडीओपी श्री रवीन्द्र वास्कले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा, तहसीलदार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment