Wednesday, 9 June 2021

निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने राजा हरिश्चंद्र मुक्तिधाम मार्ग पर कचरे के ढेर के निपटान के कार्य का किया निरीक्षण

 निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने राजा हरिश्चंद्र मुक्तिधाम मार्ग पर कचरे के ढेर के निपटान के कार्य का किया निरीक्षण
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे के पहाड़ को खत्म कर बनाए गए मैदान पर वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश




खण्डवा 9 जून, 2021 - राजा हरिश्चंद्र मुक्तिधाम मार्ग पर वेब्रिज के पास कचरे के ढेर के निपटान कार्य का निगमायुक्त श्री निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि डोर टू डोर के आवागमन के लिए यहां व्यवस्थित मार्ग बनाया जाए। श्री भट्ट ने संत रैदास वार्ड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे के पहाड़ के वैज्ञानिक ढंग से निपटान किए जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहां थी कचरे के निपटान के बाद जो मैदान बन गया है उस पर इस वर्षा काल में वृक्षारोपण कर इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जाए। श्री भट्ट ने कहा कि यहां की बाउंड्रीवॉल के पास चारों तरफ बांस के पौधे रोपे जाएं श्री भट्ट ने सहायक यंत्री श्री पांडे को निर्देशित किया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड मे वाहनों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए अंदर की सड़कों का डामरीकरण किए जाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। श्री भट्ट ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से इस क्षेत्र में निगम वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण करेगा। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री श्री एच.आर. पांडे उपयंत्री श्री राकेश कलम ,स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के नोडल अधिकारी श्री शाहिन खान ,झोन प्रभारी श्री अजय पटेल और श्री मनीष पंजाबी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment