किशोर कुमार गांगुली वार्ड से बहने वाले नाले में वर्षाकाल में जलभराव ना हो यह सुनिश्चित करें - निगमायुक्त श्री भट्ट
शहर के ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सफाई करें जहां अतिवर्षा स्थिति में जलभराव की आशंका हो
खण्डवा 9 जून, 2021 - वर्षाकाल में किशोर कुमार गांगुली वार्ड के मां शारदा एवेन्यू कॉलोनी से वत्सला विहार हाली स्पीड स्कूल के पीछे से ड्रीम सिटी होते हुए पुलिस लाइन होते हुए चंपा तालाब तक रहने वाले नाले के क्षतिग्रस्त होकर बहाव मार्ग अवरुद्ध हो जाने से कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो इस दृष्टि से निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने निगम अधिकारियों के साथ नाले के बहाव मार्ग का निरीक्षण कर नाले से मलवा निकलाकर सफाई कराने के निर्देश दिए।
सहायक यंत्री श्री एच.आर.पांडे ने बताया कि किशोर कुमार गांगुली वार्ड से बहने वाले इस नाले के बहाव मार्ग में कई स्थानों पर नाले के क्षतिग्रस्त हो जाने से जल बहाओ अवरुद्ध होने की आशंका है, इस नाले में मलवा गिर जाने से यह समस्या पैदा हो रही है। इससे वर्षाकाल में जलभराव होकर कॉलोनियों में पानी भरने की आशंका है। श्री हिमांशु भट्ट ने आज इस क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री कैलाश चौधरी ,उपयंत्री श्री राजेश गुप्ता, श्री राकेश कलम ,स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के नोडल अधिकारी श्री शाहिन खान झोन प्रभारी श्री अजय पटेल ,श्री मनीष पंजाबी भी निरीक्षण में साथ थे।निगमायुक्त श्री भट्ट ने जनकार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कालोनियों में नाला क्षतिग्रस्त हो गया है उसे तुरंत मरम्मत कराने और मलवा जे.सी.बी. से उठवाने के लिए संबंधित कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करें। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि नाले के बहाव मार्ग को तत्काल साफ कर मलवा निकलवाये। श्री भट्ट ने कहा कि ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करें जहां अतिवर्षा की स्थिति में जलभराव होने की आशंका है ,उन स्थानों पर प्राथमिकता से सफाई कार्य कराया जावे।
No comments:
Post a Comment