Friday, 18 June 2021

‘योग के साथ रहे,घर पर रहे’’ 07 वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 ‘योग के साथ रहे,घर पर रहे’’

07 वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

खण्डवा 18 जून, 2021 - 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा अपनी संस्थायें पर विषेषतः हेेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर योग प्रषिक्षकों के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग दिवस की तैयारी की जा रही है। साथ ही कलेक्टर जिला खण्डवा के मार्गदर्षन में घर पर रहकर योग करने हेतु अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। वर्तमान में कोविड संक्रमण को देखते हुए कॉमन योगा प्रोटोकॉल का प्रसारण विभिन्न माध्यमों जैसे-वेबकास्ट, फेसबुक एवं युट्युब के माध्यम से करने की व्यवस्था की जा रही है। इसका डिजीटल लिंक https://yoga.ayush.gov.in/public/assets/IDY/e.book/pdf है ।इसी प्रोटोकॉल के आधार पर अधिक से अधिक नागरिक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कर सहभागिता कर सकते है।

No comments:

Post a Comment