AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 3 May 2021

बाल विवाह की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

 बाल विवाह की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

खण्डवा 3 मई, 2021 - प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे लाड़ो अभियान के तहत खण्डवा जिले में बाल विवाह होने संबंधी कोई भी सूचना जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222140 पर दी जा सकती है। इसके अलावा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री प्रमोद कुमार  पाण्डेय के मोबाइल नम्बर 8305424331 एवं सहायक संचालक श्री हरजिंदर सिंह अरोरा के मोबाइल नम्बर 8770831658 तथा श्री मनोज कुमार दिवाकर सामाजिक कार्यकर्ता के मोबाइल नम्बर 8878008776 पर भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है। बाल विवाहों की रोकथाम एवं उन पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समितियों का गठन प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर किया गया है। 

प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री पाण्डेय ने बताया कि आगामी 14 मई को अक्षय तृतीया एवं अन्य तारीखों में होने वाले विवाहों, निकाहों एवं सामूहिक विवाहों में बाल विवाह न हों, इसके लिए बाल विकास परियोजनाओं में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इसके लिए अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर निगरानी करेंगे, ताकि कोई भी बाल विवाह हो ना सके, त्वरित दल के गठन, विशेष पुलिस दल का गठन तथा बाल विवाह पर होने वाली कार्यवाही के प्रचार-प्रसार संबंधी निर्देश जारी करते हुए बाल विवाह रोकने विषयक त्वरित कार्यवाही करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। 

No comments:

Post a Comment