AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 3 May 2021

एम.एल.बी. स्कूल के नवनिर्मित हॉस्टल में बनेगा कोविड केयर सेंटर

 एम.एल.बी. स्कूल के नवनिर्मित हॉस्टल में बनेगा कोविड केयर सेंटर  


खण्डवा 3 मई, 2021 - महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. विद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास भवन में कोविड मरीजों की देखरेख के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जायेगा। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार सुबह छात्रावास का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीआईयू के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि इस नवनिर्मित भवन का जो काम शेष रह गया है 1-2 दिन में समाप्त करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने भवन की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अगले 2-3 दिन में इस नवनिर्मित भवन में कोविड केयर सेंटर के लिए आवश्यक पलंग, ऑक्सीजन की सुविधा, भवन की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड केयर सेंटर के लिए डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षक यंत्री को इस भवन के बाहर उच्च क्षमता वाला जनरेटर लगवाने के लिए भी कहा। उन्होंने उपायुक्त नगर निगम श्री दिनेश मिश्रा को छात्रावास भवन के अंदर बाहर साफ सफाई तथा यहां भर्ती मरीजों के लिए चाय नाश्ते व खाने के पैकेट की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था इस कोविड केयर सेंटर में करने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारी सुरक्षात्मक उपायों के साथ ड्यूटी करें। मरीजों के सम्पर्क ड्यूटी करने वाले कर्मचारी पीपीई किट पहनकर ड्यूटी करे। 

No comments:

Post a Comment