Tuesday, 2 March 2021

नेहरु युवा केंद्र द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत वेबिनार संपन्न

 नेहरु युवा केंद्र द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत वेबिनार संपन्न

खण्डवा 2 मार्च, 2021 - नेहरु युवा केंद्र, खंडवा जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक की अध्यक्षता में जल सरक्षण “केच द  रैन “ अभियान के अंतर्गत तृतीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में जिले के सभी सातों विकासखंडो के युवा वर्चुअल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में पी.एच.ई. विभाग खंडवा से श्री रोहित महेश्वरी एवं समर्थन एंजियो के समन्वयक प्रभाष गौर थे। वक्ता श्री महेश्वरी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए युवाओं को जल संरक्षण के बारे में कहा की जल ही जीवन हैं, जल हैं तो कल हैं आने वाले भविष्य के लिए हमें वर्तमान में जल सरक्षण के लिए प्रयास करना होगा। 

पी.एच.ई. विभाग के श्री महेश्वरी कहा कि हेंडपंप से बहते हुए पानी को भूमि में पहुचाने के लिए सोख्ता गड्डा बना सकते हैं। छत के पानी को हम रैन वाटर हार्वेस्टिंग के द्वारा भूमिगत टंकी के माध्यम से जमीन से उतारकर वाटर लेवल बड़ा सकते है। नेहरु युवा केंद्र खंडवा की जिला युवा अधिकारी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र, के माध्यम से चलाई जा रही केंच द रैन अभियान के माध्यम से जैसे वॉल पेन्टिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगौली प्रतियोगिता, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता और भी अन्य गतिविधिया जिले के विभिन्न विकासखण्ड़ों में आयोजित की जा रही है। वेबिनार के अंत में जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment