Tuesday, 2 March 2021

आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार के लिए बाइक रैली 3 मार्च को

 आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार के लिए बाइक रैली 3 मार्च को

खण्डवा 2 मार्च, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के पालन में जिले में आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जनजागरूकता रैली 3 मार्च को प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। प्राधिकरण के सचिव श्री हरिओम अतलसिया ने बताया कि यह रैली जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ की जायेगी। 

विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने बताया कि यह रैली एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय खंडवा से जिला चिकित्सालय खंडवा तक जन-जाग्रति बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस जनजागृति बाइक रैली का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह रैली जिला न्यायालय परिसर खंडवा से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, अग्रसेन चौराहा, बॉम्बे बाजार, घंटा घर चौराहा, नगर-निगम चौराहा, जलेबी चौक, पंधाना बायपास रोड से होते हुए गणेश गौशाला चौक, शासकीय कन्या महाविद्यालय पड़ावा होकर जिला चिकित्सालय परिसर खंडवा पहुंचकर समापन होगी। जनजागृति बाइक रैली का उद्देश्य जनमानस को अधिक से अधिक आयुष्मान योजना से अवगत कराना है। श्री मण्डलोई ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल हों।

No comments:

Post a Comment