AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 19 September 2020

‘वनाधिकार उत्सव‘ के तहत आदिवासी हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किये

 गरीबों व पिछड़ों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित हैं प्रदेश सरकार
 - खण्डवा विधायक श्री वर्मा
सभी पात्र आदिवासी वनवासियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए जायेंगे
- पंधाना विधायक श्री दांगोरे

‘वनाधिकार उत्सव‘ के तहत आदिवासी हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किये





खण्डवा 19 सितम्बर, 2020 - वनाधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय वन पत्रों का वितरण कार्यक्रम ‘वनाधिकार उत्सव‘ खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज जो वनाधिकार पत्रों का वितरण एवं हितग्राहियों से चर्चा कर रहे है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत 2005 के पूर्व हमारे प्रदेश के आदिवासी भाई अपनी आजीविका वनों में रहकर कर रहे थे, लेकिन उनके पास पट्टे नहीं थे, उन्हें आज पट्टे वितरित किए जा रहे है।  कार्यक्रम में वन मण्डलाधिकारी श्री बघेल, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारीगण व आदिवासी भाई मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों व आदिवासी लोगों ने जनजातीय संग्राहलय भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण भी देखा गया। 

कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री वर्मा ने कहा कि जिले में अब तक लगभग 10 हजार आदिवासी भाईयों को उनका हक दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिन आदिवासी लोगों के वनाधिकार पट्टे निरस्त किए गए है, उनका पुनः परीक्षण कराया जायेगा और पात्र हितग्राहियों को उनका हक उनको दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति आगे आएं और सभी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि आज जिन आदिवासी लोगों को प्रमाण पत्र मिले है उन्हें पक्के मकान भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वनों में रहने वाले आदिवासी लोग उद्यानिकी व कृषि विभाग के द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही है उनका भी लाभ ले सकेंगे।

कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्री दांगोरे ने कहा कि आदिवासी लोगों द्वारा जंगल काटे जा रहे है उन्हें न काटे और उनकी वनों की सुरक्षा करें। वनों की सुरक्षा करेंगे तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कि मध्यप्रदेश एक कृषि प्रदान देश है, ऐसे देश में जंगलों को नहीं काटना चाहिए। उन्होंने कहा कि वनाधिकार अधिनियम 2005 के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए जायेंगे। आज जिन हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किए गए है उन्हें विधायक श्री दांगोरे ने बधाई दी।

कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री रघुवंशी ने बताया कि हमारे जिले में 2 तरह के वनवासी है, एक तो जो वर्षो से वनों में रह रहे है और दूसरे वे जो आदिवासी है। उन्होंने कहा कि ऐसे दोनों प्रकार के जिले के कुल 455 आदिवासी हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि कुल 455 आदिवासियों में से 34 हितग्राही ऐसे है जो वर्षो से वनों में रह रहे है तथा 421 हितग्राही ऐसे है जो आदिवासी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक साथ आज मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वनाधिकार उत्सव के तहत वनाधिकार पत्रों का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार आदिवासी लोगों के लिए संवेदनशील है। 

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान जिन हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे के प्रमाण पत्र वितरित किए गए है, उनमें खालवा विकासखण्ड के ग्राम गुलाई निवासी जाबी जदू, वयय बड़ोले नहु, भागीराम बड़ोले नहु, सालाजु सोलंकी, पंधाना विकासखण्ड के ग्राम नानखेड़ा निवासी गुलाब, हरी रतन असलकर, भिकला तिख्या, तीजरात सकरिया एवं पुनासा विकासखण्ड के ग्राम चिकढालिया निवासी सुंदरलाल व नीलेश शंकर सोनेर शामिल है। 

No comments:

Post a Comment