AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 18 September 2020

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 21, 22 व 23 सितम्बर को विद्युत प्रदाय बाधित होगा

 शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 21, 22 व 23 सितम्बर को विद्युत प्रदाय बाधित होगा

खण्डवा 18 सितम्बर, 2020 - खण्डवा शहर संभाग के अंतर्गत 11 के.व्ही. आनंद नगर फीडर, तुलजा विहार फीड एवं दीनदयालपुरम फीडर पर आवश्यक कार्य होने के कारण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा। विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि 21 सितम्बर को आनंद नगर फीडर से जुड़े क्षेत्र आंगन ढाबा, मिश्रा पेट्रोल पम्प, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई., बेडेकर कॉलोनी, आनंद नगर, सुभाष नगर, रेल्वे कॉलोनी, एकता नगर, जय नगर, सेंट पायस स्कूल के आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित होगा। 

विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि 22 सितम्बर को तुलजा विहार फीडर से जुड़े क्षेत्र तुलजा विहार, प्रणाम सिटी, आई.टी.आई. कॉलोनी, किशोर नगर, शंकर नगर, शुक्ला कॉलोनी, कावेरी विहार, प्रभुप्रेमपुरम, गुर्जर हॉस्पिटल एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके अलावा 23 सितम्बर को दीनदयालपुरम फीडर से जुड़े क्षेत्र एम.पी.ई.बी. कार्यालय, सेन्ट्रल वेयर हाउस आनंद नगर स्कूल, विद्या नगर, इंदिरा पार्क, प्रेम परिसर, मेडिकल कॉलोनी, दीनदयालपुरम, लवकुश नगर, स्कॉलर डेन स्कूल, हनुमान नगर, महावीर बाग कॉलोनी, नवचंडी मांगलिक परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित होगा।

No comments:

Post a Comment