Thursday, 17 September 2020

एम.सी.एम.सी. समिति सदस्यों व मीडिया प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण

 एम.सी.एम.सी. समिति सदस्यों व मीडिया प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण


खण्डवा 17 सितम्बर, 2020 - आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मांधाता क्षेत्र के विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न  कराने के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है। निर्वाचन के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए पेड न्यूज का सहारा न लिया जाये इसके लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान अखबारों व विभिन्न न्यूज चेनल्स पर प्रसारित समाचारों की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. समिति के सदस्यों तथा पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए गठित किए गए टीवी अवलोकन दलों के सदस्यों को जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर श्री कुलदीप फरे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
    इस दौरान जिले के प्रमुख मीडिया प्रतिनिधियों को भी मांधाता उप निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज मॉनिटरिंग के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर जिला खनिज कार्यालय के कक्ष में 5 टीवी लगाकर न्यूज चैनल पर प्रसारित समाचारों व अन्य कार्यक्रमों की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी। प्रतिदिन समाचार  पत्रों में प्रकाशित समाचारों पर भी दल द्वारा नजर रखी जाएगी। इसके लिए लगभग 25 कर्मचारी 3 शिफ्टों में तैनात किए गए है। साथ ही प्रसारित समाचारों की रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए।   

No comments:

Post a Comment