बुधवार रात में कुल 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं
खण्डवा 17 सितम्बर, 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात्रि में मेडिकल कॉलेज खण्डवा से प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में कुल 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने बताया जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है, उनमें खालवा के 3 मरीज तथा बॉम्बे कॉलोनी खण्डवा, मिथिलराम कॉलोनी खण्डवा, मिनावा किल्लौद व ग्राम पिप्पोद पंधाना के 1-1 मरीज शामिल है।
एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शर्मा ने बताया कि गुरूवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 114 लोगों के सेम्पल्स लिए गए। जिले में अब तक 23078 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 1251 की पॉजिटिव तथा 21304 की निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है। जिले में अब तक कोरोना के कुल 1024 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है।
No comments:
Post a Comment