AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 19 September 2020

आगामी 22 सितम्बर को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा

 गरीब कल्याण सप्ताह के तहत 

आगामी 22 सितम्बर को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा

खण्डवा 19 सितम्बर, 2020 - गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत 22 सितम्बर को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण हेतु सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदाय करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम खण्डवा जिले में भी जिला मुख्यालय एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खण्डवा की सभी शाखाओं में आयोजित होगा। उप आयुक्त सहकारिता श्री के. पाटनकर ने बताया कि कार्यक्रम से जोड़ने के लिये कृषकों का पंजीयन एवं पंजीकृत हितग्राहियों से व्यक्तिगत सम्पर्क के लिए सभी शाखा प्रबंधकों, पर्यवेक्षकों एवं पैक्स प्रबंधकों को अधिकृत किया गया है तथा प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा कम से कम 1200 कृषकों का पंजीयन किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही की मॉनिटरिंग के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखा एवं उससे संबंद्ध पैक्स समितियों के किसान क्रेडिट कार्डधारी सदस्यों के पंजीयन एवं शाखा तथा पैक्स समिति स्तर पर 22 सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित करने एवं पंजीकृत कृषक सदस्यों की सहभागिता करने के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment