AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 8 July 2020

अतिथि विद्वानों की आमंत्रण अवधि में वृद्धि

अतिथि विद्वानों की आमंत्रण अवधि में वृद्धि

खण्डवा 8 जुलाई, 2020 - उच्च शिक्षा विभाग ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये अतिथि विद्वानों को आमंत्रित किया है। विभाग द्वारा कोविड संक्रमण के मद्देनजर आमंत्रित अतिथि विद्वानों की उपस्थिति दिनांक में परिवर्तन किया गया है। अब अतिथि विद्वानों की उपस्थिति 15 जुलाई, 2020 तक तथा रिक्त पदों की जानकारी ऑनलाइन मॉड्यूल में दर्ज करने की तिथि 18 जुलाई, 2020 तक की गई है। पूर्व में अतिथि विद्वानों की उपस्थिति 8 जुलाई तक तथा रिक्त पदों की जानकारी 13 जुलाई तक अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में स्वीकृत प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल के स्वीकृत पद के विरुद्ध उन्हीं अतिथि विद्वानों को आमंत्रित किया गया है, जो पिछले सत्र में आमंत्रित किये गये थे। भर्ती प्रक्रिया में फालन आउट अतिथि विद्वानों को शामिल नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment