AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 8 July 2020

मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई

मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई

खण्डवा 8 जुलाई, 2020 - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की अद्यतन फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए जारी संशोधित कार्यक्रम अनुसार 9 जुलाई तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाये जा सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा जिनके नाम मतदाता सूची में अभी तक नहीं जुड़े है वे भी अपने नाम जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र व निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर 9 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने बताया कि नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची के लिए दावे आपत्ति प्राप्त करने हेतु प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा 9 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति आवेदन विहित स्थल पर प्राप्त किये जायेंगे। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने बताया कि दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए नगर निगम खण्डवा के सभी 50 वार्डो में एक-एक कर्मचारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद पंधाना, ओंकारेश्वर, मूंदी, छनेरा में भी प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किए गए है। ये कर्मचारी दावे आपत्ति प्राप्त करने के साथ साथ नए नाम जोड़ने तथा सूची से नाम हटाने व संशोधित करने संबंधी आवेदन प्राप्त करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत खण्डवा, पंधाना, पुनासा, छैगांवमाखन, हरसूद, बलड़ी व खालवा की सभी ग्राम पंचायतों में प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किए गए है, जो मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, संशोधित करने, नाम हटाने संबंधी आवेदन प्राप्त करेंगे। सभी सीएमओ, नगर निगम आयुक्त खण्डवा तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। 

No comments:

Post a Comment