Wednesday, 8 July 2020

अपने गांव में रोजगार के अवसर पाने के लिए लगाएं फोन

अपने गांव में रोजगार के अवसर पाने के लिए लगाएं फोन 
जिला व विकासखण्ड स्तर पर रोजगार सूचना एवं सुविधा केन्द्र प्रारंभ

खण्डवा 8 जुलाई, 2020 - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना में मजदूर को 100 दिन का रोजगार एक वर्ष में उपलब्ध कराने की गारंटी दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह ने बताया कि यदि मजदूरों को उनके गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो रहे है तो वे अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत के अधिकारियों को फोन लगाकर रोजगार पा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में श्रम सिद्धि अभियान के तहत मजदूरों की जानकारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र में घर घर में सर्वे करवाया जा रहा है। जिले के 10 हजार से अधिक श्रमिकों के लिए नए जॉब कार्ड तैयार कर वितरित किए गए है। जिला स्तर पर रोजगार सूचना एवं सुविधा केन्द्र जिला पंचायत में प्रारंभ किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-223015, मोबाइल नम्बर 9826285456 व 9111422045 है।
मजदूर इन नम्बरों पर लगा सकते है फोन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा सभी जनपद पंचायतों में भी ब्लॉक लेवल के रोजगार सूचना एवं सुविधा केन्द्र प्रारंभ किए गए है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत खण्डवा में रोजगार के अवसर के लिए ग्रामीण मजदूर मोबाइल नम्बर 9617615794 अथवा 9926062801 पर फोन कर सकते है। इसी तरह पंधाना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के मजदूर रोजगार के लिए 9407431858 या 9770300436 पर फोन कर सकते है। इसी तरह पुनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के मजदूर रोजगार के लिए 8319352962 या 9229424846 पर फोन कर सकते है। खालवा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के मजदूर रोजगार के लिए 7869868561 या 9630663330 पर फोन कर सकते है। हरसूद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के मजदूर रोजगार के लिए 7047407784 या 9826728468 पर फोन कर सकते है। छैगांवमाखन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के मजदूर रोजगार के लिए 9399199712 या 9009239944 पर फोन कर सकते है।  जनपद पंचायत बलड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के मजदूर रोजगार के लिए 9754487444 या 6263594430 पर फोन कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment