राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिये ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित
खण्डवा 9 जुलाई, 2020 - शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षकों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान दिए जाते है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथ 11 जुलाई, 2020 निर्धारित की है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन, नामांकन एवं चयन की प्रक्रिया 17 अगस्त तक पूर्ण की जायेगी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट ूूूण्उीतकण्हवअण्पद पर शिक्षकों अथवा संस्था प्रमुख सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय जूरी 6 से 14 अगस्त तक शिक्षक सम्मान के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कर 14 अगस्त को उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के अनुमोदन के बाद चयनित शिक्षकों को सम्मान के लिए सूचित किया जायेगा और शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर, 2020 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान दिये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment