Tuesday, 7 April 2020

आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा है औषधियों का वितरण

आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा है औषधियों का वितरण

खण्डवा 7 अप्रैल, 2020 - जिले में आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व प्रतिरोधात्मक उपायों के अंतर्गत आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी औषधियों का वितरण विशेष तौर पर कोरोना संक्रमित व प्रभावी क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्र जहां पर प्रभावी मजदूर दूसरे शहरों या प्रांतों से आये है, किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि प्रत्येक औषधालय पर 2 पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम बनाई गयी है एवं इन 25 गठित दलों द्वारा सभी ब्लॉक के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से समन्वय कर प्रवासी मजदूरों को औषधि वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में आयुष विभाग द्वारा अब तक 74594 लोगों को होमियोपैथी, आयुर्वेदिक और युनानी औषधियों का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में सभी विकासखण्डों में 4100 प्रवासी मजदूरों को औषधि वितरण किया जा चुका है। 

No comments:

Post a Comment