उज्जवला योजना के हितग्राहियों को 3 महीने के गैस सिलेंडर की राशि सरकार देगी
खण्डवा 7 अप्रैल, 2020 - लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार गैस सिलेंडर के लिए परेशान न हो इसके लिए सरकार ने उज्जवला योजना के सभी ग्राहक गरीब परिवारों को 3-3 माह के सिलेंडर का मूल्य हितग्राही के खाते में जमा कराने की व्यवस्था की है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के शुक्ला ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 जून तक उज्जवला योजना के सभी सक्रिय ग्राहकों को सरकार ने मुफ्त रिफिल कराने की सुविधा इसके अलावा रिफिल लागत का मूल्य ऑयल कम्पनी द्वार सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डाला जायेगा, जिसे ग्राह द्वारा एलपीजी गैस खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 14.2 किलो ग्राहक के लिए हर हर माह 1-1 सिलेंडर अप्रैल, मई व जून माह में मिलेगा तथा 5 किलो ग्राहक के लिए 3 महीने में 8 सिलेंडर एवं एक माह में अधिकतम 3 सिलेंडर मिलेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि 14.2 किलो वाले लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के अगली रिफिल बुक कर सकेंगे, जबकि 5 किलो गैस सिलेंडर वाले हितग्राही अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 7 दिनों बाद ही अगली रिफिल बुकिंग कर सकते है। अग्रिम राशि हस्तांतरित होने के बाद ग्राहक को ऑयल कम्पनी से सूचना एसएमएस द्वारा भेजा जायेगा कि वह रिफिल बुकिंग कर सकता है। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस नम्बर के माध्यम से की जा सकती है। बुकिंग करने के बाद ग्राहक को ऑर्डर नम्बर आ जायेगा। यह ऑर्डर ऑयल कम्पनी के सॉफ्टवेयर में दिखाने लगेगा। उन्होंने बताया कि जब डिलीवरी मेन सिलेंडर लेकर आये तो पीसीडी के बाद डिलीवरी मेन से सिलेंडर ले लेवें एवं कोड डिलीवरी मेन के साथ सांझा करें ताकि वह डिलीवरी पुष्टि एप के माध्यम से भी कर सकते है।
No comments:
Post a Comment