Thursday, 2 April 2020

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता

खण्डवा 2 अप्रैल, 2020 -  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के समाजसेवी व दानदाता आगे आकर मदद कर रहे है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन ने बताया कि गुरूवार को राजेश डोंगरे द्वारा 51000 रुपये की खाद्य सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा जयंत एलेक्स, कैथोलिक चर्च द्वारा 51000 रुपये की खाद्य सामग्री, श्री दिलीप नागर द्वारा 51000 रुपये की खाद्य सामग्री, अन्नपूर्णा किराना भण्डार द्वारा 42000 रुपये, शंकर गोसर निवासी खण्डवा ने 2100 रूपये, एमपी एग्रो लिमिटेड मण्डीदीप रायसेन द्वारा 25 हजार रू. की खाद्य सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई। 

No comments:

Post a Comment