Sunday, 5 April 2020

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता

खण्डवा 5 अप्रैल, 2020 -  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के समाजसेवी व दानदाता आगे आकर मदद कर रहे है। एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय ने बताया कि निमाड़ पेट्रोलियम डीलर्स की ओर से 75 हजार रूपये की सहयोग राशि जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। इसके अलावा सद्भावना मंच की ओर से श्री प्रमोद जैन ने 15 हजार रू. की सहयोग राशि का लिफाफा एसडीएम श्री पाण्डेय को भेंट किया।
  जिला आबकारी अधिकारी श्री व्ही एस सोलंकी ने बताया कि 2.15 लाख रुपये के 500 राशन के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी श्री मुकेश रणदा ने 21000 व प्रिया रावत रणदा ने 21000 इस तरह कुल 42000 रुपये रेडक्रास सोसायटी मे भी सहयोग राशि जमा करवाई हैं।  

No comments:

Post a Comment