Sunday, 5 April 2020

लॉकडाउन से परेशान लोगों को दी जा रही है राशन सामग्री व खाने के पैकेट

लॉकडाउन से परेशान लोगों को दी जा रही है राशन सामग्री व खाने के पैकेट 

खण्डवा 5 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाने के पैकेट व राशन सामग्री घर घर पहुंचाई जा रही है। खाद्यान्न व्यवस्था की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा रविवार को दीनदयाल रसोई के माध्यम से दोपहर में कुल 2333 पैकेट व शाम को 2212 पैकेट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए। इसके अलावा राशन के कुल 715 पैकेट गरीब परिवारों को उपलब्ध कराये गये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पैकेट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किला दाल, 1 किलो शक्कर, 1 किलो तेल के साथ साथ चाय, मिर्ची व हल्दी के पैकेट भी शामिल होते है। 

No comments:

Post a Comment