कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सर्वे दलों का हौसला बढ़ाया
खण्डवा 15 अप्रैल, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार सुबह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह के साथ नगर निगम कार्यालय परिसर से कन्टेन्मेंट क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग के सर्वे दलों को रवाना किया। इसके बाद उन्होंने कंटेन्मेंट क्षेत्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और उपस्थित अधिकारियों को वहां सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होंने मौके पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों व स्वच्छता कर्मियों से चर्चा कर उनकी परेशानियां जानी और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कन्टेनमेंट क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों व स्वच्छता कर्मियों को सावधानी एवं पूरी सुरक्षा के साथ कार्य करने की समझाइश दी, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment