AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 April 2020

लॉकडाउन के दौरान किसान भाई सावधानी रखकर कार्य करें

लॉकडाउन के दौरान किसान भाई सावधानी रखकर कार्य करें

खण्डवा 4 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से इन दिनों लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में किसान भाई विभिन्न गतिविधियां कर सकते है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. डी.के. वाणी ने किसानों को सलाह दी है कि किसान भाई सिंचित क्षेत्रों में गेंहूँ एवं चना की कटाई के बाद खेतों को तैयार कर ग्रीष्मकालीन मूँग की बुवाई शुरू कर सकते है। खरीफ मौसम में खेत की तैयारी और बुवाई के लिए आवयश्क कृषि मशीनरी की उपलब्धता व रखरखाव सुनिश्चित करना। कृषि कार्यों के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। कृषि कार्यों में उपयोग से पहले कृषि उपकरणों को साफ करें। ग्रीष्मकालीन मक्का और कद्दूवर्गीय फसलों की बुवाई के लिए यह उपयुक्त समय अपनायें। टमाटर, बैंगन, मिर्ची, भिंडी व अन्य सब्जियों में जरुरत के अनुसार समय पर अंतर्वर्तीय क्रियायें व सिंचाई की जाये एवं नाइट्रोजन उर्वरक की उचित मात्रा को दिया जाये। किसानों को सलाह दी जाती है कि गिल्की, तरबूज और खरबूज जैसी सब्जियों की रोपाई का समय तय करें। जो किसान उद्यानिकी फसलों मुख्यतः फलों का बगीचा लगाना चाहते है वे गड्ढें तैयार करें और उन्हें उपचार के लिए खुला रखें और इसके साथ ही फलों की किस्मों का चुनाव करें और रोपण की व्यवस्था करें। ग्रीष्मकालीन सब्जियों जैसे कद्दू, करेला, भिंडी, लौकी आदि में जरुरत के अनुसार समय पर अंतर्वर्तीय क्रियायों व यूरिया के उपयोग की सलाह दी जाती है।

No comments:

Post a Comment