AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 April 2020

वोल्टेज में अस्थिरता संबंधी नागरिकों की आशंकाएं निराधार हैं

वोल्टेज में अस्थिरता संबंधी नागरिकों की आशंकाएं निराधार हैं

खण्डवा 4 अप्रैल, 2020 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे 5 अप्रेल की रात 9.00 बजे से 9.09 बजे तक स्वेच्छा से अपने आवासीय घरों में लाइट बंद करें। इस संबंध में कुछ नागरिकों द्वारा आषंकाएॅ व्यक्त की जा रही है कि लाइट एक साथ बंद करने से ग्रिड में अस्थिरता हो सकती है और वोल्टेज में उतार-चढाव हो सकता है जो विद्युत उपकरणों को नुकसान पहॅंुचा सकता है। अधीक्षण यंत्री पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री सेमिल ने बताया कि नागरिकों की ये आषंकाएॅ बिलकुल गलत व निराधार है। उन्होंने बताया कि भारतीय बिजली ग्रिड स्थिर और मजबूत है, और मॉग में भिन्नता को संभालने के लिए पर्याप्त व्यवस्था और प्रोटोकॉल उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 अप्रेल को रात 9 बजे से 9.09 बजे तक अपने घरों में केवल रोषनी बंद करने की अपील की गई है, ना कि घरों में कम्प्यूटर, टीवी, पंखें, रेफ्रिजरेटर और ए.सी, स्ट्रीट लाइट उपकरणों को बंद करने की। अधीक्षण यंत्री श्री सेमिल ने बताया कि इस 9 मिनिट की अवधि में अस्पतालों में एवं अन्य सभी आवष्यक सेवाएॅ जैसे सार्वजनिक उपयोगिताओं, नगरपालिक सेवाओं, कार्यालयो, पुलिस स्टेषनों, विनिर्माण सुविधाओं आदि पर रोषनी रहेगी। 

No comments:

Post a Comment