Thursday, 2 April 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल मंे व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल मंे व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश 


खण्डवा 2 अप्रैल, 2020 -  कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय खंडवा का औचक निरीक्षण कर विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को अस्पताल परिसर में साफ सफाई आज ही कराने के लिए कहा तथा सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत को अस्पताल की अनुपयोगी व नीलाम हो चुकी सामग्री को अस्पताल परिसर से तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दादू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री सतीश शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल परिसर के बाल शक्ति केन्द्र के पास स्थित खाली भवन में सर्दी, खांसी के मरीजों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण व औषधि वितरण करने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ. जुगतावत को दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित रैन बसेरे में खण्डवा जिले के विभिन्न ग्रामों के रह रहे बीमार लोगों का उपचार कर उनके ठीक हो जाने पर उन्हें घर भिजवाने के निर्देश संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े को दिए। उन्होंने अस्पताल के रेन बसेरे में अन्य जिलों व राज्यों के जो ग्रामीण बीमार है उनका उपचार कर उन्हें स्वस्थ्य होने पर बस स्टेण्ड के पास स्थित रेन बसेरे में भिजवाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल के नए भवन को ट्रामा सेंटर से जोड़ने के लिए शेष निर्माण कार्य अगले एक-दो दिन में ही पूर्ण करने के निर्देश पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को दिए। उन्होंने अस्पताल के नवीन भवन के विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment