Saturday, 11 April 2020

जिले के 10484 गरीब परिवारों को दिया जायेगा मुफ्त खाद्यान्न

जिले के 10484 गरीब परिवारों को दिया जायेगा मुफ्त खाद्यान्न
4 किलो गेहूं व 1 किलो चावल सहित कुल 5 किलो खाद्यान्न, प्रति सदस्य को मिलेगा

खण्डवा 11 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों की आजीविका पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। राज्य शासन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित गरीब परिवारों को एक माह का राशन 5 किलो प्रति व्यक्ति के मान से निःशुल्क देने का निर्णय लिया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि जिले में गरीब वर्ग की चिन्हित 25 श्रेणियों के कुल 10484 परिवार पंजीबद्ध है। इन परिवारों में कुल 39338 सदस्य शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सदस्य को 4 किलों गेहूं व 1 किलो चावल के मान से कुल 5 किलो खाद्यान्न उचित मूल्य के माध्यम से दिया जायेगा। जिले को इसके लिए 157.352 मे.टन गेहूं व 39.338 मे.टन चावल का आवंटन निःशुल्क वितरण हेतु प्राप्त हुआ है। उचित मूल्य के दुकानदारों को उनकी दुकान से संबंधित हितग्राहियों की सूची दिनांकवार दी जा रही है, जिससे वे रोस्टर अनुसार हितग्राहियों को सामग्री दे सके ताकि दुकानों पर भीड़ एकत्र न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन हो सके। परिवार के सदस्यों से अपील की गई है कि वे अपने पहचान पत्र व दस्तावेज साथ लेकर आयें। यदि कोई व्यक्ति उचित मूल्य की दुकान पर राशन के लिए बिना पहचान पत्र के आता है तो पंचायत सचिव के माध्यम से उसकी पहचान की पुष्टि की जायेगी, उसके बाद ही राशन दिया जायेगा। किसी भी अपात्र परिवार को निःशुल्क राशन का वितरण नही किया जायें, यह सुनिश्चित किया जाये। जिन दुकानों पर पीओएस मशीन उपलब्ध है वहां संबंधित उपभोक्ता के बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर निःशुल्क अनाज दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment