AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 13 January 2020

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने बदली मनोज के जीवन की दिशा व दशा

खुशियों की दास्ताँ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने बदली मनोज के जीवन की दिशा व दशा

खण्डवा 13 जनवरी, 2020 - खण्डवा जिले के खालवा निवासी श्री मनोज सोनी पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहता था, लेकिन पूंजी की कमी के कारण वह ऐसा नही कर पा रहा था। मनोज ने अखबारों में पढ़ रखा था कि सरकार स्वरोजगार के लिए ऋण देती है, सो उसने जिला उद्योग केन्द्र जाकर उसने पूछताछ की। वहां उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली, तो उसने फोटोकॉपी व स्क्रीन पिं्रटिंग के व्यवसाय के लिए आवेदन कर दिया।
         कुछ ही दिनों में मनोज का ऋण प्रकरण स्वीकृत होकर बैंक ऑफ इंडिया खालवा शाखा पहुंच गया, जहां से उसे 2.60 लाख रूपये का ऋण स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए मिल गया, जिससे उसने खालवा में फोटो कॉपी व एमपी ऑनलाइन की अपनी दुकान शुरू कर दी। धीरे धीरे दुकान चलने लगी और आय बढ़ने लगी, जिससे अब मनोज बहुत खुश है, वह बताता है कि उसकी रोजी रोटी की चिंता अब दूर हो गई है। मनोज बताता है कि फोटो कॉपी, स्क्रीन प्रिंटिंग व एमपी ऑनलाइन की दुकान संचालित कर हर माह उसे 25 हजार रू. से अधिक की नियमित आय हो जाती है, जिससे अपने परिवार का पालन पोषण वह बेहतर ढंग से कर पाता है।

No comments:

Post a Comment