AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 13 January 2020

आयुष्मान भारत योजना के तहत हरसूद में स्वास्थ्य षिविर सम्पन्न

आयुष्मान भारत योजना के तहत हरसूद में स्वास्थ्य षिविर सम्पन्न


खण्डवा 13 जनवरी, 2020 - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में सोमवार को आयोजित आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश के तहत स्वास्थ्य षिविर में 489 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया और निःषुल्क दवाईयां दी गई। षिविर में डॉ. आषिषराज मिश्रा, डॉ. नीलम मिश्रा द्वारा इलाज किया गया। षिविर में आयुष्मान भारत निरामयम् के पात्र 52 हितग्राहियों के गोल्डन कार्ड भी बनाये गये। प्रत्येक चिन्हित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रू. तक का आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश योजनांर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं म.प्र. में चिन्हित निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। योजना का लाभ देशभर के चिन्हित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध है। निःशुल्क हेल्पलाईन  नम्बर 18002332085 अथवा 14555 पर सम्पर्क करें। षिविर मंे आये हितग्राहियों एवं उनके परिजनों को आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण आदि की जानकारी बीईई राजेष प्रजापति द्वारा दी गई। षिविर में बीईई, बीसीएम, पेरामेडिकल स्टॉफ, आषा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment