Saturday, 4 January 2020

कार्य में लापरवाही बरतनें पर ग्राम रन्हाई का सचिव निलंबित

कार्य में लापरवाही बरतनें पर ग्राम रन्हाई का सचिव निलंबित

खण्डवा 4 जनवरी, 2020 - खालवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रन्हाई के सचिव श्री सुभाष राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव श्री राजपूत द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यो में रूचि नही ली जा रही थी तथा लम्बे समय से लगातार अनुपस्थित थे। इस कारण उनके विरूद्ध यह कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment