Saturday, 4 January 2020

पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित

पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित

खण्डवा 4 जनवरी, 2020 - खण्डवा जिले में संचालित 2 बाल विकास परियोजनाओं के कार्यालय गोदाम से बलड़ी व खण्डवा शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों तक पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती अंषुबाला मसीह ने बताया कि 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रति आंगनवाड़ी केन्द्र प्रतिमाह की सीमा में बलड़ी व खण्डवा शहरी परियोजनाओं के लिए पोषण आहार परिवहनकर्ताओ या वाहन मालिकों से निविदा प्रकाशन के 7 दिवस की समय सीमा में परिवहन दरें आमंत्रित की है। उन्होंने बताया कि इच्छुक टेक होम राशन परिवहनकर्ता अधिक जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा सिविल लाइन खण्डवा से कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्राप्त कर सकता है। श्रीमती मसीह ने बताया कि बलड़ी में 64 आंगनवाड़ी केन्द्र तथा 3 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, जबकि खण्डवा शहरी में 172 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है।

No comments:

Post a Comment