खुषियों की दास्ताँ
जिला अस्पताल की एसएनसीयू में नसरीन और इमरान की चिंता दूर हुई
खण्डवा 17 जनवरी, 2020 - नसरीन पति इमरान ग्राम गरणगांव विकासखंड पंधाना जिला खंडवा के निवासी है। नसरीन को समय से पूर्व प्रसव पीड़ा हुई तो इमरान ने अपनी पत्नि को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने हेतु 108 एम्बूलेंस वाहन को फोन लगाकर बुलाया और जिला अस्पताल खण्डवा ले जाकर भर्ती करवाया। वहॉं की विषेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में नसरीन को सामान्य प्रसव द्वारा जुड़वा बच्चों को जन्म दिया गया और दोनों बच्चें स्वस्थ थे । किन्तु समय पूर्व प्रसव होने से और बच्चों का वज़्ान कम होने के कारण दोनों बच्चों को नवजात षिषु गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती किया गया जहां षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ. कृष्णा वास्केल की देख रेख में उनका उपचार किया गया। जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू इकाई में दोनों बच्चों की बेहतर देखभाल हुई। नसरीन केे दोनों बच्चें को 14 दिन तक भर्ती रखने के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंचें, तो परिवार की खुषी का ठिकाना न रहा। इमरान बताता है कि पहले तो वह बड़े तनाव में था कि समय से पूर्व कैसे पत्नि का प्रसव होगा, लेकिन जिला अस्पताल के एसएनसीयू की सुविधाएं देखकर उसे काफी राहत मिली। अब इमरान के दोनों बच्चे स्वस्थ है।
No comments:
Post a Comment