Friday, 17 January 2020

आयुष्मान भारत योजना के जिला स्तरीय षिविर में 216 मरीजों का हुआ उपचार

आयुष्मान भारत योजना के जिला स्तरीय षिविर में 216 मरीजों का हुआ उपचार

खण्डवा 17 जनवरी, 2020 - आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ योजना के तहत जिला अस्पताल खंडवा में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि षिविर में 216 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल कॉलेज खंडवा के चिकित्सकों द्वारा किया गया। षिविर में जिन मरीजों का परीक्षण किया गया, उनमें जनरल मेडिसिन संबंधी 65 मरीज, नाक कान गला रोग के 20, स्त्री रोग के 13, मानसिक रोग के 2, अस्थि रोग के 19, षिषु रोग के 31, सर्जरी के 28, डंेटल रोग के 2, नेत्र रोग के 31, कैंसर रोग के 3 मरीज शामिल है। साथ ही 15 मरीजों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया और 7 अन्य गंभीर मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सालयों के लिए रैफर किया गया। षिविर में आए हितग्राहियों को आयुष्मान भारत के 62 गोल्डन कार्ड भी बनाये गये। षिविर में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू, जिला अस्पताल आयुष्मान के नोडल अधिकारी डॉ. अनुरूद्ध कौषल व डॉ. शक्तिसिंह राठौर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment