AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 17 January 2020

वाहनों के अर्थदण्ड के भुगतान में 31 मार्च तक दी जायेगी छूट

वाहनों के अर्थदण्ड के भुगतान में 31 मार्च तक दी जायेगी छूट

खण्डवा 17 जनवरी, 2020 - परिवहन विभाग द्वारा मोटरयानों के बकाया कर तथा अर्थदण्डों के भुगतान पर छूट दी गई है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेष अनुसार ऐसे मोटरयान जिनकी आयु 20 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा अभी परिवहन विभाग में पंजीकृत है यदि वे पंजीयन निरस्त कराना चाहते है तो करा सकते है। ऐसे यान जो विनिर्माण की तारीख से 20 वर्ष पूर्ण कर चुके हो, परिवहन विभाग में अभी भी पंजीकृत हो तथा वह पंजीयन निरस्त करना चाहते हो उन्हें 90 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। इसके अलावा ऐसे यान जिन पर मोटरयान कर या शास्ति अथवा दोनों लंबित है तथा वाहनस्वामी स्वैच्छा से वाहन का पंजीयन निरस्त करना चाहता हो उन्हें भी 90 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। 
 श्री बिल्लौरे ने बताया कि बकाया मोटरयान कर व अर्थदण्ड की राषि का एक मुष्त भुगतान करने पर जो छूट दी जायेगी, उसमें अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष तक पुरानी पंजीकृत वाहन पर 20 प्रतिषत की छूट रहेगी। जबकि अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष से अधिक किन्तु 10 वर्ष तक की पुरानी वाहन पर 40 प्रतिषत की छूट रहेगी। अधिसूचना की तारीख से 10 वर्ष से अधिक किन्तु 15 वर्ष तक की पुरानी वाहन पर 50 प्रतिषत की छूट रहेगी। अधिसूचना की तारीख से 15 वर्ष अधिक पुराने पंजीकृत वाहन पर 70 प्रतिषत की छूट रहेगी। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि यदि उन पर वाहन कर व अन्य अर्थदण्ड की राषि बकाया है तो इस सुविधा का लाभ उठायें। छूट की यह सुविधा 31 मार्च तक लागू रहेगी।

No comments:

Post a Comment