Monday, 16 December 2019

सांतवी आर्थिक संगणना के संबंध में करे प्रचार प्रसार

सांतवी आर्थिक संगणना के संबंध में करे प्रचार प्रसार

खण्डवा 16 दिसम्बर, 2019 - इन दिनों ई गवर्नेंस के कॉमन सर्विस सेंटर्स के माध्यम से सांतवी आर्थिक संगणना कार्य जारी है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि आर्थिक संगणना के संबंध में वे अपने व्यवसाय की सही सही जानकारी आर्थिक संगणना में शामिल कर्मचारियों को दें। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे आर्थिक संगणना के संबंध में अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करायें, ताकि लोगों को इसकी जानकारी रहे और आर्थिक संगणना में लगे कर्मियों को सही सही जानकारी प्राप्त हो सके। 

No comments:

Post a Comment