AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 16 December 2019

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार बोर्ड गठित

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार बोर्ड गठित

खण्डवा 16 दिसम्बर, 2019 - सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2017 के तहत जिला स्तरीय सलाहकार बोर्ड गठित करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट रहेंगे। इस बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे को शामिल किया गया है। सदस्य के रूप में बोर्ड में विधायक श्री राम दांगोरे, श्री देवेन्द्र वर्मा व श्री नारायण पटेल के साथ साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मोतीलाल नेहरू स्कूल, एम.एल.बी. स्कूल, एस.एन. कॉलेज, जनता स्कूल, आईटीआई खण्डवा के प्राचार्य तथा स्वयं सिद्धा शिक्षण समिति की सचिव आशाधाम इंदौर रोड खण्डवा के सचिव, जीवनधारा समिति दादा आश्रम के सचिव सहित विकलांग कल्याण से जुड़े विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। इस बोर्ड में स्टेट चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि के रूप में श्री बी.एस. पटेल, नारायण बाहेती लायंस क्लब को शामिल किया गया है। इस बोर्ड के सदस्य सचिव के रूप में उपसंचालक सामाजिक न्याय को शामिल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment