AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 16 December 2019

9 माह से 5 वर्ष तक आयु के बच्चों को आज से विटामिन ‘ए’ दवा पिलाई जायेगी

9 माह से 5 वर्ष तक आयु के बच्चों को आज से विटामिन ‘ए’ दवा पिलाई जायेगी 

खण्डवा 16 दिसम्बर, 2019 - दस्तक अभियान के तहत 17 दिसम्बर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जायेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि यह खुराक स्वास्थ्य कार्यकता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दवाई पिलाई जायेगे। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर से 9 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 20 हजार बच्चों को विटामीन-‘ए’ दवाई पिलाने का कार्य किया जायेगा। यह विटामिन ए की खुराक देकर  बच्चों की रोग प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि होती है, शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव होता है, वृद्धि में विकास में सहायता करता है, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखता है, रतौन्धी से बचाव, एनीमिया नियंत्रण में सहायक, मीजल्स एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु रोकता है।

No comments:

Post a Comment